Thursday, October 25, 2018

विंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे के लिए बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है। शमी पहले दो वनडे में 20 ओवर में 140 रन देकर सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे। टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे, जबकि रोहित शर्मा उनके नायब होंगे।

15 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडेय। 

वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत लिया था। वहीं विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा वनडे टाई रहा था। दोनों टीमों ने 50 ओवर में 321-321 रन बनाए थे।

केदार जाधव नहीं बना पाए जगह
पहले दो वनडे के लिए बुमराह और भुवनेश्वर को आराम दिया गया था। ऑलराउंडर केदार जाधव हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पहले दो वनडे के लिए नहीं चुने गए थे। वे अभी देवधर ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

टीम में केदार को भी शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन वे चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में असफल रहे। उन्होंने देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंडिया सी के खिलाफ 25 गेंद में 41 रन बनाए थे।

社科院:不宜对“五一”、暑期旅游市场反弹预期过于乐观

  中新社北京4月21日电 (记者 陈溯)中国 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然大...