Wednesday, December 26, 2018

मंगल पर इंसान को भेजने की योजना कितनी सही

पहली बार चांद का चक्कर लगाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल एक शख़्स ने कहा है कि मंगल पर 'मानव भेजने की योजना एक बेवकूफी है.'

पृथ्वी की कक्षा छोड़ने वाले पहले मानव अंतरिक्ष यान अपोलो 8 के पायलट रहे बिल एंडर्स ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा कि मंगल पर इंसानों को भेजना "हास्यास्पद" है.

फिलहाल, नासा चांद पर एक नए दल को भेजने की तैयारी कर रहा है.

नासा की योजना है कि चांद पर दल को भेजकर वो वहां से अनुभव जुटाएगा और इन अनुभवों के आधार पर वो मंगल पर इंसानों को भेज सकेगा.

बिल एंडर्स के दावे पर नासा का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

85 साल के बिल एंडर्स कहते हैं कि वो बिना इंसानों वाले अंतरिक्ष यान के "समर्थक" हैं क्योंकि "वे सस्ते होते हैं."

"क्या ज़रूरत है?" "हमें मंगल पर जाने को लिए कौन मजबूर कर रहा है?" वो कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि लोगों की इसमें दिलचस्पी है."

सफल रही थी अपोलो 8 की यात्रा
मंगल पर कई रोबोट वहां की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. पिछले महीने नासा ने इनसाइट नाम के रोबोट को मंगल पर भेजा था, जो वहां की स्थितियों का अध्ययन कर रहा है.

दिसंबर 1968 में बिल एंडर्स अपने सहयोगी फ्रैंक बोरमैन और जिम लोवेल के साथ चांद पर पहुंचे थे. आपोलो 8 में शामिल सदस्यों ने धरती पर लौटने से पहले चांद की कक्ष में 20 घंटे बिताए थे.

वो 27 दिसंबर को प्रशांत सागर लौटे थे, जहां से उन्हें वापस लाया गया था.

ये पहला मौक़ा था जब उनके दल ने धरती से सबसे दूर तक अंतरिक्ष की यात्रा की थी. इस सफलता ने अपोलो 11 के रास्ते खोल दिए और सिर्फ़ सात महीने बाद ही इसे चांद पर उतारा गया था.

चांद पर भेजने के वादे का क्या हुआ
पूर्व अंतरिक्ष यात्री ने नासा पर सवाल उठाया है कि उसके उस वादे का क्या हुआ जब पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने 1960 के दशक के अंत तक चांद पर इंसान भेजने की प्रतिज्ञा ली थी.

बिल एडंर्स कहते हैं, "नासा आज तक चांद पर इंसान नहीं भेज सका है. वो जिद्दी सा हो गया है...नासा नौकरियों का अवसर बन कर रहा गया है... उसे लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है."

बिल एंडर्स उस फ़ैसले से भी खफ़ा दिखते हैं जिसमें 1970 के दशक में अपोलो कार्यक्रम पूरा होने के बाद पृथ्वी की नज़दीकी कक्षा की पड़ताल की जानी थी.

वो कहते हैं, "मुझे लगता है कि अंतरिक्ष यान एक गंभीर ग़लती थी. इसने रोमांचक शुरुआत के अलावा कुछ नहीं किया. ये अपने वादे पर खरा नहीं उतरा."

Wednesday, December 12, 2018

एंटीलिया में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी आज, जानें पूरी डिटेल

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर यानी आज मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. राजस्थान के उदयपुर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेट की गई थी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. खुद आनंद और ईशा ने भी इस खुशी के मौके पर डांस किया.

शादी का वेन्यू-

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुंबई में होने जा रही है. शादी मुंबई में उनके बहुमंजिला घर एंटीलिया में होगी. ग्रैंड वेडिंग से पहले एंटीलिया दुल्हन की तरह सज गया है. बता दें कि इस 27 मंजिला इमारत को बनाने में 10 हजार 5 सौ करोड़ खर्च हुए हैं. फोर्ब्स मैगजीन द्वारा 20 अरबपतियों के घरों की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें एंटीलिया पहले नंबर पर था.

ऐसी है सजावट-

एंटीलिया को खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. फूलों और लाइट्स की झालरों के बीच दिये की रोशनी से नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. दियों को यैलो और ऑरेंज फूलों से सजाया गया है. एंट्रेंस के बाहर लगे पेड़ों को व्हाइट एंड रेड फ्लॉवर से डेकोरेट किया गया है. डेकोरेशन की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

ईशा-आनंद के संगीत में भव्य महाआरती, विदेशी मेहमान भी हुए शामिल

ये है मेहमानों की लिस्ट-

PTI के हवाले से मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रॉयल वेडिंग में फिल्मी सितारों के अलावा राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. इसमें प्रणब मुखर्जी, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस का शामिल होना कन्फर्म माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर सस्पेंस बना हुआ है. शादी में कुल 600 मेहमानों के आने की संभावना है. इसमें अंबानी परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और प्रशंसक शामिल हैं. बॉलीवुड से भी बड़े कलाकारों के शादी में शरीक होने की खबर है.

社科院:不宜对“五一”、暑期旅游市场反弹预期过于乐观

  中新社北京4月21日电 (记者 陈溯)中国 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然大...