Tuesday, February 19, 2019

Maruti Suzuki की इन कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की कारें आमतौर पर मंथली सेल्स चार्ट में टॉप पर रहती हैं. इसके बावजूद मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलर्स पर अभी भी कुछ 2018 के स्टॉक की बिक्री नहीं हुई है. इस वजह से स्टॉक क्लियर करने के लिए मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Maruti Suzuki Ignis, S-Cross और  Ciaz का नाम शामिल है.

Maruti Suzuki Ignis

मारुति सुजुकी की Ignis को 2017 में जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 और Mahindra KUV100 NXT जैसी कारों से है. ये कार एक इंजन ऑप्शन में ही आती है. जोकि 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट है. ये इंजन 83hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है. नेक्सा डीलर्स ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक और मैनुअल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं. यहां 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 70,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगा.

Maruti Suzuki S-Cross

मारुति की S-Cross को 2014 में लॉन्च किया गया था. बाद में इसका फेसलिफ्ट 2017 में उतारा गया था. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta और Nissan Kicks जैसी कारों से है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.3-लीटर, फोर-सिलिंडर, डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 90hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 5-स्पीड मैनुअल मिलता है. नेक्सा डीलर्स इस कार कार पर 95,000 रुपये तक छूट दे रहे हैं. इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज और 70,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Maruti Suzuki Ciaz

अपडेटेड Ciaz को भारतीय बाजार में पिछले ही साल उतारा गया है. इसमें डिजाइन को लेकर बदलाव किए गए थे. साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नया 105hp/138Nm, 1.5-पेट्रोल इंजन दिया गया था. साथ ही इसमें 1.3-लीटर, फोर-सिलिंडर, माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन भी मिलता है जो 90hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला  Hyundai Verna, Honda City और Toyota Yaris जैसी कारों से है. पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक या 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं डीजल इंजन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Ciaz के 2018 स्टॉक पर 1,00,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और  मैनुअल वेरिएंट पर 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ध्यान रहे ऊपर दी गई कीमतें अलग-अलग शहर और डीलर्स के हिसाब से बदल सकती हैं. सही कीमत के लिए अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क करें. ये कीमतें ऑटोकारइंडिया के हवाले से प्राप्त हुईं हैं.

Friday, February 1, 2019

बजट के बाद बाजार सुस्‍त, मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 36,300 पर

लोकसभा में कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल देश का अंतरिम बजट पेश किया. पीयूष गोयल ने बजट में किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंचाने से लेकर मध्‍यम वर्ग को टैक्‍स छूट का ऐलान किया है. आम लोगों से जुड़ी घोषणाओं के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली.ऐलान के कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स की बढ़त 500 अंक के करीब हो गई है .वहीं निफ्टी की बढ़त भी 130 अंकों से ज्‍यादा है. वहीं बजट भाषण समाप्‍त होने के बाद सेंसेक्‍स की चाल धीमी पड़ गई. सेंसेक्‍स 2.45 बजे के करीब 36,350 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले शुरुआती भाषण के दौरान शेयर बाजार की चाल में सुस्‍ती देखने को मिल रही थी. बजट भाषण के 1 घंटे बाद करीब 12.10 बजे सेंसेक्‍स 120 अंकों की बढ़त के साथ 36, 380 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 10,865 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

11 बजे पेश होने वाले बजट से पहले शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ 36,420 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. इस हिसाब से बजट को लेकर बाजार में कोई उत्‍साह देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, निफ्टी  10,890 के स्‍तर पर आ गया था. बता दें कि गुरुवार को भी सेंसेक्‍स में करीब 665 अंकों की बढ़त देखी गई.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें हीरोमोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्‍फोसिस, एचयूएल हैं.वहीं एक्‍सिस बैंक, टीसीएस और एसबीआईएन के शेयर में गिरावट देखी गई. बीते 10 साल में अगर बजट डे के दिन सेंसेक्‍स की चाल की बात करें तो 6 बार शेयर बाजार में हल्की या ज्यादा गिरावट रही है. साल 2009 में सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं 2012, 2013, 2014, 2016 और 2018 में भी बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी.

11 बजे बजट पेश होने से 30 मिनट पहले सेंसेक्‍स की बढ़त दायरे में था. करीब 10.30 के करीब सेंसेक्‍स 130 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा.वहीं निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त है और यह 10,860 अंकों के पार कारोबार कर रहा है.

बजट सप्‍ताह के शुरुआती तीन दिनों तक शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को सेंसेक्‍स करीब 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 के स्‍तर पर बंद हुआ.  वहीं मंगलवार को सेंसेक्‍स में 64 अंक की गिरावट आई और यह 35,592 के स्‍तर पर बंद हुआ.  अगर बुधवार की बात करें तो सेंसेक्‍स 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,591 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली और यह 665 अंकों तक चढ़ गया.  कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स  36,256 के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 10,830.95  अंक पर पहुंच गया.

रुपये का हाल

केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई. रुपया मजबूती के साथ 71 पर खुला, लेकिन बाद में फिसलकर 71.13 पर आ गया. डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखी गई.

बजट डे पर पेट्रोल-डीजल में राहत

वहीं बजट डे पर पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इन महानगरों में पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 70.94 रुपये, 73.04 रुपये, 76.57 रुपये और 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर हो गए.

社科院:不宜对“五一”、暑期旅游市场反弹预期过于乐观

  中新社北京4月21日电 (记者 陈溯)中国 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然大...